Salt Free E-Water Conditioner

आज कल के तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण नई विकसित सोसाइटीज एवम कॉलोनियों में अधिकतर बोरिंग का पानी स्थानीय निवासियों को उपलब्ध कराया जाता है इस पानी मे बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम कार्बोनेट व मेगनीसियम कार्बोनेट होता है जिसे सामान्य भाषा मे क्षार वाला पानी कहते है इसको वाटर हार्डनेस भी कहा जाता है और यदि पानी अगर क्षारीय है तो आपके घरेलू साधन जैसे शावर, वाशिंग मशीन, नल, पाइप, गीजर, टाइल्स आदि सभी औसतन जल्दी खराब हो जाते है तथा कई तरह की स्वास्थ समस्याएं भी खड़ी होने का डर बना रहता है। इसके अलावा फैक्ट्री, स्विमिंग पूल, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, चिल्लिंग टावर आदि में भी क्षारीय पानी से अनेकों समस्याये उत्पन्न हो जाती हैं जिसके कारण इनके रखरखाव पर हज़ारों रुपए बर्बाद हो जाते है।

यह क्षार निम्न प्रकार से हमारे लिए नुकसान दायक होता है।

1- स्त्री व पुरुष के बालों का झड़ना या जल्दी सफेद होना
2- घर के शॉवर, गीजर, वाशिंग मशीन का बार बार ख़राब होना
3- महंगे कपड़ो का खराब होना या जल्दी रंग उतर जाना
4- घर की टाइल्स, किचन के प्लेट फॉर्म पर क्षार जमना या पीला पड़ना
5- घर की प्लंबिंग पाइपिंग का वाटर फ्लो 3-4 साल में ही लगभग आधा हो जाना
6-घर के वाटर फिल्टर सिस्टम (आर.ओ) का  बार बार खराब हो जाना आदि कई समस्याएं हार्ड वाटर के कारण से ही उत्पन्न होती है

इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए ही हम लाये है एन्टी स्केल सिस्टम जो न केवल एनवायरनमेंट फ्रेंड्ली है एवम तथाकथित प्रचिलित वाटर सॉफ्टनर की तरह जिसको नमक या साल्ट की कोई जरूरत ही नही होती क्योंकि अति आधुनिक तकनीक से बने होने के कारण यह एन्टी स्केल सिस्टम यानि वाटर कंडीशनर पानी मे रहने वाले क्षार को इलेक्ट्रो मेग्नेटिक वेव्स से तोड़ देता है जिस वजह से क्षार की किसी भी सतह पर चिपकने की क्षमता खत्म हो जाती है और हमारी ऊपर बताई गई सभी समस्यायों का समाधान हो जाता है इस वाटर कंडीशनर यानी एन्टी स्केल सिस्टम की कुछ अन्य खूबियां या फ़ीचर इस प्रकार है

1- पूर्णता मेंटेनेन्स फ्री
2- साल्ट या नमक की कोई आवस्यकता नहीं
3- पूर्णता एनवायरमेंट फ़्रेंडली
4- ज्यादा असरकारक
5- ज्यादा लाइफ
6- आसान इंस्टालेशन

घरेलू उपयोग के अलावा यह उपकरण हॉस्पिटल ,फैक्ट्री, स्कूल, मिनरल वाटर प्लांट आदि में भी उपयोगी है।

अगर आपकी की कोई भी पानी से संबंधित समस्या हो तो निसंकोच हमे सम्पर्क करें, यह उपकरण भारत के सभी शहरों में उपलब्ध कराया जाता है।

आज ही संपर्क करें    +91- 8010654654  (what’s app)